मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जल्द ही 3-3 मैच की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे यहां 22 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में और उसे उसकी धरती पर हराना बड़ी चुनौती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि न्यूजीलैंड सीमित ओवरों के क्रिकेट में बढिय़ा टीम मानी जाती है और वह उलटफेर करने में सक्षम है। इस बीच न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने कहा है कि भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ सफलता हासिल करने के लिए वे खास योजना पर काम करना चाहते हैं। भारत के खिलाफ गेंदबाजी इसलिए मुश्किल है क्योंकि वे स्पिन के खिलाफ काफी अच्छा खेलते हैं।
वे स्पिन का सामना करते हुए बड़े हुए हैं। मैं सब कुछ सामान्य रखने की कोशिश करूंगा। गेंद को विकेट पर थोड़ी तेज गति से फेंको और बल्लेबाजों से गलती करवाओ। अगर आप कुछ खाली गेंद निकाल देते हो और इस तरह से दबाव बनाते हो, तो आपको विकेट मिल सकते हैं। हम ऐसा करने का प्रयास कर रहे हैं।
29वें अखिल भारतीय जेपी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजाब क्रिकेट क्लब की शानदार जीत
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : भारत पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए तैयार
बांग्लादेश के वे गेंदबाज जिन्होंने भारत के खिलाफ लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट, टीम इंडिया में जहीर नंबर वन
Daily Horoscope