नागपुर। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर और बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू वेड का कहना है कि टीम का नियमित सदस्य बनने के लिए उन्हें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है। वेड को इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी। उनकी जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब ने विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाली थी। 1-3 से पहले ही सीरीज हार चुकी ऑस्ट्रेलिया रविवार को पांचवें और आखिरी वनडे मैच में यहां भारत के सामने उतरेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में वेड ने कहा कि चयनकर्ताओं ने मुझसे अभी तक नहीं कहा है कि उन्हें मेरी विकेटकीपिंग से कोई परेशानी है। उन्होंने कहा कि इसका विकेटकीपिंग से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे बस रन करने की जरूरत है। बल्ले से मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
वेड ने कहा, चयनकर्ताओं ने मुझसे यही कहा है कि मुझे रन करने की जरूरत है। इसलिए मुझे इस पर ध्यान देने की जरूरत है। बांग्लादेश में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेड की विकेटकीपिंग की भी आलोचना हुई थी। उन्होंने इस मैच में कुल 30 रन बाई के दिए थे।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी को लेकर मिलर ने किया खुलासा
लिवरपूल के बॉस जुर्गन क्लॉप को सीजन का 'प्रीमियर लीग मैनेजर' चुना गया
पीसीबी ने वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज स्थगित होने की अफवाहों को किया खारिज
Daily Horoscope