लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को मार्क कोल्स को राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। पाकिस्तान की महिला टीम अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज की तैयारी कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सना मीर की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम को आईसीसी महिला विश्व कप में अपने सभी सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और इस प्रकार वह टूर्नामेंट की सूची में सबसे नीचे थी। पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को दिए बयान में कहा, हमने अब तक कई पाकिस्तानी कोच देखे, लेकिन कोई भी सही परिणाम नहीं दे सका।
सेठी ने कहा, अब चीजों को अधिक पेशेवर रूप में लेने का समय आ गया है और हम महिला क्रिकेट को भी पुरुष क्रिकेट टीम की तरह सफल बनाना चाहते हैं।
टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने अश्विन
मार्च में शुरू होंगे हॉकी के राष्ट्रीय टूर्नामेंट
ला लीगा : मेसी के 2 गोलों से बार्सिलोना ने एल्च को 3-0 से हराया
Daily Horoscope