एडिलेड| आस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली ने पहले टेस्ट में एडिलेड की मुश्किल विकेट पर अच्छी बल्लेबाजी की और अब सीरीज के बाकी तीन मैचों में उनके न रहने से भारत को बहुत बड़ा नुकसान होगा। कोहली को अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौटना है और भारतीय टीम उनके बगैर ही टेस्ट सीरीज के बाकी तीन मैच खेलेगी। एडीलेड में पहले टेस्ट में आठ विकेट की हार के बाद भारतीय टीम चार टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्मिथ ने मीडिया से कहा, "निश्चित रूप से यह भारत के लिए बड़ा नुकसान है कि वह बाकी सीरीज में नहीं खेलेंगे। हमें देखना होगा कि वह पहली पारी में किस तरह खेले। यह गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ स्तरीय प्रदर्शन था।"
उन्होंने हालांकि कहा कि कोहली के फैसले का सम्मान करना चाहिए।
स्मिथ ने कहा, "मैं अब भी यह कहा रहा हूं और पहले भी कह चुका हूं कि यह कदम उठाना और अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटना, इसके लिए उनकी तारीफ करनी चाहिए।"
उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि उन पर यहां रुकने के लिए काफी दबाव रहा होगा। मैंने पहले टेस्ट के बाद उन्हें बधाई दी और कहा कि आपकी यात्रा सुखद रहे। उम्मीद करता हूं कि बच्चे के साथ सब कुछ सही रहेगा। अपनी पत्नी को मेरी ओर से शुभकामनाएं दीजिए।"
- -आईएएनएस
एशियाई खेल - अन्नू रानी ने किया सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता
विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स में जीता ब्रॉन्ज
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
Daily Horoscope