सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को 13 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है। उनके स्थान पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार इस टीम में स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी शामिल किया गया है, हालांकि दो घंटे पहले ही उन्हें अनफिट घोषित कर दिया गया था। भारतीय टीम के प्रवक्ता का कहना है कि ईशांत को बाईं ओर की पसली में दर्द की समस्या है और ऐसे में टीम किसी भी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहती।
उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उमेश के अलावा गुरुवार से शुरू होने जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम में कुलदीप यादव को भी स्थान मिला है और रोहित शर्मा के स्थान पर लोकेश राहुल को टीम में जगह दी गई है।
दलीप ट्रॉफी भारतीय घरेलू सत्र 2022-23 से होगा शुरू, ईरानी कप की भी होगी वापसी
बैडमिंटन युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी ने जीता स्वर्ण पदक
Use cricket knowledge to win money
Daily Horoscope