नई दिल्ली। हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान एक समय टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे, लेकिन वे काफी समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं। 32 वर्षीय इरफान ने अंतिम बार भारत का प्रतिनिधित्व 2 अक्टूबर 2012 को कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले में किया था।
आउट ऑफ फॉर्म होने से उन्हें आईपीएल-10 के लिए हुई नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। हालांकि उनके भाग्य ने करवट ली और अब वे गुजरात लॉयंस के लिए खेलते नजर आएंगे। इस बात की घोषणा खुद इरफान ने अपने ट्विटर हैंडल पर की है और उन्होंने बताया है कि वे इस बेहतरीन टीम से जुडक़र काफी खुश हैं।
इरफान को कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण मौका मिला है। गुजरात का इस आईपीएल में अब तक काफी खराब प्रदर्शन रहा है। वह आठ टीमों के बीच सातवें स्थान पर है।
निशानेबाजों को हांग्जो एशियाड को ओलंपिक सफलता की सीढ़ी बनना चाहिए : मनशेर सिंह
एथलीटों को सर्वोत्तम सुविधाएं मुहैया करा रही 'टॉप्स'
भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले जिम्बाब्वे रवाना
Daily Horoscope