बेंगलुरू। पिछले दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स मंगलवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होने वाले आईपीएल-12 के मैच में प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने उतरेगी। मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। राजस्थान की टीम इस समय लीग की अंकतालिका में 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक लेकर सातवें नंबर पर है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीम की कोशिश बीते दो मैचों से चले आ रहे अपने विजयी क्रम को जारी रखने की होगी। प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। इस मैच के बाद राजस्थान के कप्तान स्टीवन स्मिथ विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। जाने से पहले स्मिथ जीत के साथ इस संस्करण का समापन करना चाहेंगे।
राजस्थान को अपने स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने इस सीजन में अब तक 12 मैचों में 391 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल 12 मैचों में अब तक 15 विकेट ले चुके हैं। वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर की टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। बेंगलोर को रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 16 रनों से हार सामना करना पड़ा है। कप्तान कोहली ने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच के बाद कहा था कि अब उनकी टीम बाकी बचे मैचों में सकारात्मक क्रिकेट खेलेगी।
अंडर-19 एशिया कप: वैभव सूर्यवंशी की 67 रनों की तूफानी पारी से भारत फाइनल में
नेवी और आर्मी 16 कैवेलरी महाराजा रणजीत सिंह पोलो ट्रॉफी के फाइनल में
पहले खो-खो विश्व कप के लिए काउंटडाउन शुरू
Daily Horoscope