विशाखापट्टनम। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में जब भी सफल कप्तानों की बात की जाएगी महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे पहले आएगा। धोनी लीग के मौजूदा 12वें सीजन में भी चेन्नई को फाइनल में ले गए। यह कुल आठवां मौका है, जब चेन्नई आईपीएल फाइनल में पहुंची है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चेन्नई ने शुक्रवार को क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई, जहां रविवार को वह मुंबई इंडियंस के सामने होगी। धोनी ने दिल्ली के खिलाफ जीत और टीम के फाइनल तक के पहुंचने के सफर का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है। चेन्नई ने दिल्ली को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 147 रनों से आगे नहीं जाने दिया और इस लक्ष्य को 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मैच के बाद धोनी ने कहा कि इस जीत का अहम हिस्सा लगातार विकेट लेना था। इसका श्रेय गेंदबाजों को जाना चाहिए। एक कप्तान सिर्फ कह सकता है कि मुझे यह चाहिए, लेकिन यह गेंदबाजों पर निर्भर रहता है कि वे किस तरह गेंदबाजी करेंगे और इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होती है। हम इस सीजन में यहां तक आए हैं, उसके लिए हमारे गेंदबाजी विभाग को धन्यवाद।
भारत के लिए खेलना अपने आप में उमरान मलिक के लिए बड़ी बात: हार्दिक पांड्या
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम में शामिल होंगे मयंक अग्रवाल
इयोन मॉर्गन अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने पर कर रहे विचार
Daily Horoscope