आचार संहिता के उल्लंघन पर सिद्धार्थ कौल को फटकार ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...
मुंबई। सनराइजर्स
हैदराबाद की टीम में शामिल सिद्धार्थ कौल को आईपीएल की आचार सहिता के
उल्लंघन का दोषी पाया गया है। आईपीएल की ओर से बुधवार को जारी एक प्रेस
विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि हैदराबाद टीम के
गेंदबाज सिद्धार्थ को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में
आचार सहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है।
बयान में कहा गया है,
सिद्धार्थ ने खिलाडिय़ों और टीम के अधिकारियों के आईपीएल आचार संहिता के
2.1.4 के तहत स्तर-1 के आरोप को स्वीकार कर लिया है। प्रेस विज्ञप्ति में
कहा गया कि आईपीएल आचार संहिता के स्तर-1 के उल्लंघन मामले पर मैच रेफरी का
फैसला ही अंतिम फैसला है और बाध्यकारी भी है।
आईपीएल 2023 - सीएसके और जीटी के बीच फाइनल बारिश में धुला, आज होगा मैच
शुभमन गिल में विश्व स्तरीय खिलाड़ी होने के सभी गुण हैं - विक्रम सोलंकी
पोंटिंग ने रोहित शर्मा को अपनी सर्वश्रेष्ठ संयुक्त ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट एकादश का कप्तान चुना
Daily Horoscope