कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन कुलदीप यादव इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स में अधिक दबाव में होंगे। पीयूष चावला ने यहां गेम प्लान इन यॉर सिटी समारोह में संवाददाताओं से कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिली सफलता के कारण ही कुलदीप इस आईपीएल में अधिक दबाव होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कुलदीप ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था। उन्होंने वनडे सीरीज में छह मैचों में 17 विकेट लिए थे। पीयूष ने कहा, कुलदीप अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन पर अधिक दबाव होगा। पिछले साल उन पर उतना दबाव नहीं था, क्योंकि वे उभरते खिलाड़ी थे।
हालांकि, अब उनसे अधिक उम्मीदें होंगी। भारत की 2011 में विश्व कप खेलने वाली टीम का हिस्सा रहे पीयूष ने कुलदीप के साथ उत्तर प्रदेश की टीम से कई प्रथण श्रेणी के मैच खेले हैं।
लगातार खिलाड़ियों के बदलाव से कोलकाता का प्रदर्शन रहा खराब : पीटरसन
एफआईएच हॉकी 5 के पहले सीजन में भारतीय हॉकी टीम लेगी हिस्सा
वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरा बचपन का सपना था : ब्रावो
Daily Horoscope