बकौल दीपक, मुझे बहुत सारी चोटें लग चुकी हैं तो मुझे काफी चीजें पता हैं
मेरे शरीर और चोट के बारे में। जब मैं उस मैच में बाहर आ रहा था तभी मैंने
कह दिया था कि इसे ठीक होने में दो सप्ताह का समय लगेगा। उस दौरान अच्छी
बात यह रही की हमको ज्यादा मैच नहीं खेलने पड़े, हमें आराम मिला हुआ था।
चेन्नई जब दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दी गई थी तब दीपक उसके स्थान पर आई
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के साथ खेले थे। ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
इन दो वर्षों में धोनी भी उनके साथ
थे। अब इस सीजन में दीपक को धोनी के साथ कुल तीन साल हो गए है। इन तीन
वर्षों में उन्होंने धोनी से क्या सीखा तो इस युवा गेंदबाज ने कहा, जब आप
धोनी जैसे इंसान के साथ तीन साल का समय बिताते हैं तो आपको सीखने को काफी
कुछ मिलता है। जब वो आपकी तारीफ करते हैं तो अच्छा लगता है।
उन्होंने मेरी
गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की तारीफ की है। इस स्तर पर आपको आत्मविश्वास
की ही जरूरत है। उन्होंने कहा, धोनी हमेशा कहते हैं कि सिर्फ एक गेंद मायने
रखती है। अगर आपने पांच छक्के खा लिए और आखिरी गेंद खाली निकाल दी तो वो
भी मायने रखती है। उससे सीखना चाहिए।
इंग्लैंड के स्पिनरों को भारत में हो सकती है परेशानी
मुश्किल दौर से गुजर रही हैं सायना, वापसी आसान नहीं : कोच विमल कुमार
मुंबई सिटी ने जैकीचंद के साथ किया करार
Daily Horoscope