मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ का कहना है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले क्वालीफायर मैच में उन्होंने अपनी योजनाओं को अच्छे से लागू किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार रात खेले गए इस मैच में पुणे ने मुंबई को 20 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी कर पुणे ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन स्मिथ की टीम के गेंदबाजों के आगे कमजोर रही। रोहित शर्मा की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर केवल 142 रन ही बना सकी।
मैच के बाद स्मिथ ने कहा, यह साल अच्छा रहा है। हमने मुंबई को तीन बार हराया है। यह एक बड़ा मैच था। हमने 160 का स्कोर बनाया। जिस लय की हमें जरूरत थी, उसे हमने हासिल किया।
विजय हजारे ट्रॉफी : मुंबई की हिमाचल प्रदेश पर 200 रन की जीत
भारतीय टीम मंगलवार से फिर अभ्यास शुरू करेगी
भारतीय महिला टीम की चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं : लूस
Daily Horoscope