न्यूजीलैंड। न्यूजीलैंड के बे ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 156 रन ही बना पाई और भारत ने मैच जीत लिया। पहली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज खेली गई जिसमें भारत ने सीरीज के सभी मैच जीतकर इतिहास रच दिया । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। अब
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत
बुधवार से होगी। जवाब में खेलते हुए मेजबान टीम रॉस टेलर (53) और टिम शीफर्ट (50) के अर्धशतकों के बावजूद 20 ओवरों में नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए जबकि शार्दूल ठाकुर और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले भारत के लोकेश राहुल के 45, कप्तान रोहित शर्मा के 60
(रिटायर्ड हर्ट) और श्रेयस अय्यर के नाबाद 33 रन शामिल हैं। मनीष पांडे चार
गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रनों पर नाबाद रहे। इस पारी
के साथ रोहित टी-20 मैचों में सबसे अधिक 25 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर
पूरा किया।
स्ट्राइकर मोरेनो इक्वाडोर के इंडिपेंडेंट डेल वैले से जुड़े
आईपीएल के शुरूआती चरण में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे बेन स्टोक्स
मैड्रिड पुलिस की घटना के बाद पेरू के राष्ट्रीय गोलकीपर को रिहा कर दिया गया
Daily Horoscope