• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत बनाम इंग्लैंड: पहले ही टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका

India vs England: Jasprit Bumrah has a chance to create history in the very first Test - Cricket News in Hindi

नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जिसके पहले ही मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका होगा। लीड्स में दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट खेला जाना है, जिसमें अपना दूसरा विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का रिकॉर्ड ब्रेक कर देंगे। वसीम अकरम ने एसईएनए (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 146 विकेट झटके हैं। जसप्रीत बुमराह (145 विकेट) इस मामले में अकरम से महज एक कदम पीछे हैं। अगर बुमराह इस सीरीज में दो विकेट लेते हैं, तो वह सेना देशों में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे।
साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की पिचें तेज गेंदबाजों के लिए मुश्किल मानी जाती हैं, जहां विकेट लेना आसान नहीं होता। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में अब तक कुल नौ मैच खेले, जिसकी 17 पारियों में 37 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
इसके अलावा बुमराह ने साउथ अफ्रीका में 8 टेस्ट खेले, जिसमें 38 शिकार बनाए, जबकि न्यूजीलैंड में दो टेस्ट खेलते हुए 6 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया में बुमराह के टेस्ट प्रदर्शन की बात करें, तो यहां उन्होंने 12 टेस्ट खेले, जिसमें 64 शिकार कर चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह के ओवरऑल टेस्ट करियर को देखें, तो जनवरी 2018 से अब तक दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज 45 टेस्ट खेल चुका है, जिसकी 86 पारियों में उन्होंने 205 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान बुमराह ने 13 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट चटकाए।
युवा शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने के सूखे को खत्म करने की इरादे से उतरने जा रही है। इससे पहले साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने यहां टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। इसके बाद चार बार भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई, लेकिन टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India vs England: Jasprit Bumrah has a chance to create history in the very first Test
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india vs england, jasprit bumrah, india, england, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved