• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 11

43 साल का हुआ भारत का वनडे क्रिकेट, ये हैं 10 खास रिकॉर्ड

नई दिल्ली। दो बार के विश्व चैंपियन भारत के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वनडे क्रिकेट में आगमन के 43 साल पूरे हो गए हैं। टीम इंडिया ने 13 जुलाई 1974 को हेडिंग्ले (लीड्स) में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे खेला था। प्रुडेंशियल कप के 55-55 ओवर के इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 53.5 ओवर में 265 रन पर सिमट गई।

ब्रजेश पटेल ने 78 गेंदों पर आठ चौकों व दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 82 रन बनाए। कप्तान अजीत वाडेकर (67) ने भी अर्धशतक जमाया। विकेटकीपर फारुक इंजीनियर ने 32, सुनील गावसकर ने 28, सुधीर नाइक ने 18 और आबिद अली ने 17 रन का योगदान दिया। क्रिस ओल्ड ने तीन, ज्यॉफ आर्नोल्ड, रोबिन जैकमैन व बॉब वूल्मर ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में इंग्लैंड ने 51.1 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। जॉन एल्ड्रिच ने सर्वाधिक 90 रन बनाए। टोनी ग्रेग ने 40, कीथ फ्लेचर ने 39, डेविड लॉयड ने 34, डेनिस एमिस ने 20 और विकेटकीपर एलन नॉट ने नाबाद 15 रन की पारी खेली। एकनाथ सोल्कर व बिशन सिंह बेदी ने 2-2 और मदनलाल व श्रीनिवास वेंकटराघवन ने 1-1 विकेट लिया।

भारत ने तब से अब तक कुल 917 वनडे खेले हैं। इनमें से उसे 465 में जीत मिली, जबकि 405 में हार का सामना करना पड़ा। सात मैच टाई रहे, जबकि 40 का किसी न किसी वजह से नतीजा नहीं निकल पाया। भारत का सफलता प्रतिशत 53.42 है। उसने हाल ही में वेस्टइंडीज को उसी की धरती पर पांच मैच की वनडे सीरीज में 3-1 से हराया था। अब उसे श्रीलंका में खेलना है।

अब हम आपको बताते हैं वनडे में भारतीय टीम और खिलाडिय़ों की 10 उपलब्धियां :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India completes 43 years in odi cricket, see 10 special records
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india, 43 years, odi cricket, 10 special records, england, kapil dev, ms dhoni, virat kohli, sunil gavaskar, rohit sharma, virender sehwag, anil kumble, special story on cricket records, 1983 world cup, 2011 world cup, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved