लखनऊ । वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर का मानना है कि उनकी टीम के पास आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के अंत तक शीर्ष-5 में शामिल होने का मौका है। वेस्टइंडीज ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 9 विकेट से जीत हासिल की है। यह मैच टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विंडीज की टीम इस समय टेस्ट रैंकिंग में 8वें स्थान पर है। होल्डर को विश्वास है कि उनकी टीम जल्द ही चौथे या 5वें स्थान पर होगी। आईसीसी ने होल्डर के हवाले से लिखा है, “मुझे लगता है कि टेस्ट चैम्पियनशिप के अंत तक हमारा लक्ष्य रैंकिंग में चौथे या 5वें स्थान पर आना मुश्किल नहीं है।“
उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए 2 साल में बड़ी उपलब्धि होगी। हमारे सामने कुछ मुश्किल सीरीज हैं। हमें इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका से अपने घर में खेलना है। इसके बाद हम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे। यह सभी अच्छी टीमें हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें हराना आसान होगा। हमें बस इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि हम लगातार आगे बढ़ते रहे और सुधार करते रहे। एक बार हम यह कर सके तो हमारे लिए विश्व की किसी भी टीम को हराना मुश्किल नहीं है। हमारा लक्ष्य दो साल में विश्व रैंकिंग में चौथे या 5वें स्थान पर आना है।“
(आईएएनएस)
स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाकिस्तान के पूर्व ओपनर नासिर जमशेद दोषी करार
राशिद लतीफ ने इस बात को लेकर PCB से कहा, अपना ही मजाक न उड़ाएं
10 साल बाद अपने घर में टेस्ट खेलेगा पाकिस्तान, पहुंची श्रीलंकाई टीम
Daily Horoscope