• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पिता की राह पर, अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी पदार्पण पर ठोका शतक

Following in the footsteps of his father, Arjun Tendulkar hit a century on his Ranji debut - Cricket News in Hindi

पोरवोरिम (गोवा)। लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता के ऩक्शे कदम पर चलते हुए अपने रणजी पदार्पण पर शतक ठोक दिया। उन्होंने बुधवार को ग्रुप सी मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ गोवा की तरफ से खेलते हुए 120 रन बनाये।

अर्जुन पांचवां विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे। 23 वर्षीय अर्जुन ने मैच के दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया। उन्होंने सुयश प्रभुदेसाई (212) के साथ छठे विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी की और गोवा को आठ विकेट पर 493 रन के मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया। सुयश प्रभुदेसाई ने 416 गेंदों की अपनी पारी में 29 चौके लगाए।

अर्जुन ने अपने पिता सचिन की उपलब्धि दोहराई जिन्होंने 11 दिसम्बर 1988 को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की तरफ से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ अपने रणजी पदार्पण में नाबाद 100 रन बनाये थे। तब सचिन की उम्र महज 15 साल की थी। 34 साल बाद उनके 23 वर्षीय बेटे अर्जुन ने राजस्थान के खिलाफ उनकी इस उपलब्धि को दोहराया।

अर्जुन ने सुबह चार रन से आगे खेलना शुरू किया और अपना शतक पूरा करने के बाद 120 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 207 गेंदों की अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए। अर्जुन ने सुयश के साथ छठे विकेट के लिए 221 रन की साझेदारी की। कप्तान दर्शन मिसाल 33 रन बनाकर आउट हुए।

मुख्य रूप से तेज गेंदबाज अर्जुन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उस समय गोवा का स्कोर 201 रन पर पांच विकेट था। उन्होंने सुयश प्रभुदेसाई के साथ 221 रन की साझेदारी की। उन्हें राजस्थान के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।

घरेलू क्रिकेट में अधिक मौकों की तलाश में मुंबई के अर्जुन ने इसी साल टीम को बदला था। वह इससे पहले मुंबई के लिए दो टी20 मैच खेल चुके हैं। इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने सिर्फ़ 5.69 की इकॉनमी से रन देते हुए सात मैचों में 10 विकेट झटके थे। इसके बाद उन्होंने लिस्ट ए डेब्यू करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में सात विकेट लिए, जो कि गोवा के लिए सर्वाधिक था। इस प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें रणजी टीम में जगह मिली, जहां उन्होंने पहले ही मैच में गेंद से नहीं लेकिन बल्ले से इतिहास रच दिया।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Following in the footsteps of his father, Arjun Tendulkar hit a century on his Ranji debut
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: following in the footsteps of his father, arjun tendulkar, hit a century on his ranji debut, suyash prabhudesai, wankhede stadium, captain darshan misal, kamlesh nagerkoti, syed mushtaq ali trophy, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved