• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पहला टेस्ट : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर किया ढेर, जडेजा का पंजा

First Test: India bundled out Australia for 177 runs, Jadejas claw - Cricket News in Hindi

नागपुर। रवींद्र जडेजा (5/47) और आर अश्विन (3/42) की शानदार फिरकी के आगे यहां गुरुवार को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले टेस्ट के शुरुआती दिन ऑस्ट्रेलिया 63.5 ओवर में 177 रनों पर ढेर हो गया। टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन (49) और स्टीवन स्मिथ (37) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत की ओर से जडेजा और अश्विन के अलावा मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत ने शुरुआत में ही दो झटके दिए, क्योंकि सिराज ने उस्तान ख्याजा (1) और शमी ने डेविड वॉर्नर (1) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद, मार्नस लाबुशेन और स्टीवन स्मिथ ने 202 गेंदों में 82 रन ही साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति पर ले जाने की कोशिश की।

लेकिन 36वें ओवर में जडेजा ने (लाबुशेन 49, मैट रेनशॉ 0) लगातार दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैक फुट पर ढकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 84 रनों पर ही चार विकेट खो दिए। जैसे तैसे स्मिथ ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। लेकिन जडेजा ने उन्हे 37 रनों पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद, अश्विन ने अपनी शैली का उपयोग करते हुए कैरी को 36 रनों पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों पर छठा झटका दिया।

लगातार विकेट गिरने के कारण ऑस्ट्रेलिया पारी को संभलने में नाकाम रहा, क्योंकि हैंड्सकॉम्ब (31), पैट कमिंस (6), टार्ड मर्फी (0) और स्कॉट बोलैंड (1) भी बिना कमाल दिखाए चलते बने, जिससे ऑस्ट्रेलिया 63.5 ओवर में 177 रनों पर सिमट गया।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-First Test: India bundled out Australia for 177 runs, Jadejas claw
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: first test, indvsaus, australia vs india, vidarbha cricket association vca, border-gavaskar trophy, ravindra jadeja, ravichandran ashwin, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved