कोलकाता। वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम रविवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज में उतर रही है। मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारत के लिए यह टी20 सीरीज किसी भी लिहाज से आसान नहीं होने वाली क्योंकि बेशक विंडीज ने टेस्ट और वनडे में दोयम दर्जे का प्रदर्शन किया हो, लेकिन टी20 में यह टीम बिल्कुल अलग और खतरनाक है क्योंकि यह मौजूदा टी20 विश्व चैम्पियन है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेस्टइंडीज की टी20 टीम में खेल के सबसे छोटे प्रारूप के कई दिग्गज नाम है जो किसी भी जगह, किसी भी टीम के खिलाफ अकेले ही मैच का रुख बदल सकते हैं। केरन पोलार्ड, आंद्रे रसैल, कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट और एविन लुइस विंडीज की मौजूदा टी20 टीम का हिस्सा है। पोलार्ड और रसेल आईपीएल में अपना जलवा दिखाते आ रहे हैं। इस टी20 सीरीज में भारत को एक बात याद रखनी होगी कि उसका सामना मौजूदा विश्व विजेता से है। यह टीम टी20 की बादशाह कही जाती है।
भारत बेशक अपने घर में खेल रहा है, लेकिन विंडीज ने भारत में ही विश्व कप का खिताब जीता था और सेमीफाइनल में भारत को ही मात दी थी। मेजबान टीम इस सीरीज में अपने नियमित कप्तान और मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली के बिना उतर रही है। विराट को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए आराम दिया गया है। ऐसे में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
रोहित की कप्तानी में ही भारत ने हाल ही में एशिया कप पर कब्जा जमाया था। विराट के न होने से रोहित पर दोहरी जिम्मेदारी है। वहीं कप्तान में भी एक तरह से उनका बोझ बढ़ा है क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है। धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं और वे हर मैच में मौजूदा कप्तानों को राय देते रहते हैं तथा कई मौकों पर आगे आकर जिम्मेदारी भी लेते हैं। धोनी के न रहने से रोहित के पास एक अनुभवी खिलाड़ी की कमी होगी।
आईपीएल 2022 - राजस्थान ने लखनऊ को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'
भारत ने रचा इतिहास, इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहला थॉमस कप जीता
साइमंड्स की मौत पर क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर
Daily Horoscope