नॉटिंघम। जॉनी बेरिस्टो और एलेक्स हेल्स की तूफानी सेंचुरी, जबकि जेसन रॉय और इयोन मोर्गन की हाफ सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड टीम ने 6 विकेट पर 481 रन बनाते हुए इतिहास रच दिया। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बना डाला। इंग्लिश टीम ने 30 अगस्त, 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गए अपने ही वल्र्ड रिकॉर्ड 3 विकेट पर 444 रनों को तोड़ा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जवाब में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र विकेट शॉर्ट के रूप में गिरा। वे 15 रन बनाकर आउट हुए।
ओपनर जॉनी बेरिस्टो ने 92 गेंदों में 15 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 139 रन की पारी खेली, जबकि मैच के दूसरे शतकवीर और हाइएस्ट स्कोरर एलेक्स हेल्स ने 92 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्के की बदौलत 147 रन बनाए। जेसन रॉय ने 61 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 82 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने 67 रन रन बनाने के लिए सिर्फ 30 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए।
इससे पहले नॉटिंघम के मैदान ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया। इंग्लिश टीम के ओपनर जेसन रॉय और बेरिस्टो ने तूफानी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 159 रन ठोक डाले। रन बनाने की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम के पहले 100 रन सिर्फ 13.1 ओवर में ही बन गए, जबकि 18.3 ओवर में 150 रन पूरे हुए।
हालांकि, 159 रनों के टीम स्कोर पर तेजी से रन चुनाने के चक्कर में जेसन रॉय भले ही रन आउट हो गए, लेकिन इंग्लैंड की रन बनाने की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी। रॉय ने 61 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के लगाए। जेसन जब आउट हुए तो लगा कि इंग्लिश टीम की रफ्तार थमेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। एलेक्स हेल्स ने आते ही तूफानी बैटिंग शुरू कर दी। उन्होंने और बेरिस्टो ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को एगर ने बेरिस्टो को रिचर्डसन के हाथों लपकवाकर तोड़ा।
जोस बटलर थोड़े अनलकी रहे और सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन कप्तान इयोन मोर्गन पूरे फॉर्म में थे। उन्होंने आते ही आतिशी बैटिंग शुरू की और सिर्फ 30 गेंदों में 67 रन कूट डाले। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्हें रिचर्डसन ने टिम पेन के हाथों लपकवाया। मोर्गन के आउट होने के बाद इंग्लैंड की रन गति धीमी पड़ गई और 500 के आकंड़े से सर्फ 19 रन दूर रह गई। जो रूट (4) और विली (1) नाबाद लौटे। रिचर्डसन को 3 विकेट मिले, जबकि एक विकेट एगर के खाते में गया।
ओवरऑल वनडे क्रिकेट में अधिकतम स्कोर
496/4 सरे वर्सेज ग्लोसिस्टरशायर, ओवल, 2007 (क्लब)
481/6 इंग्लैंड वर्सेज ऑस्ट्रेलिया, ट्रेंट ब्रिज, 2018
458/4 भारत बनाम लेसिस्टरशायर, लेसिस्टर, 2018
445/8 नॉटिंघम वर्सेज नॉर्थहैंप्टन, ट्रेंट ब्रिज, 2016
444/3 भारत वर्सेज पाकिस्तान, ट्रेंट ब्रिज, 2016
शानदार गेम के बाद डीएफसी ने रियल कश्मीर के हाथों करीबी अंतर से झेली हार
भारत का लक्ष्य जापान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाना
सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में चंडीगढ़ ने उडीशा पर दर्ज की दो विकेट की रोमांचक जीत
Daily Horoscope