डिंडिगुल (तमिलनाडु)। निखिल गंगटा (130) के शानदार शतक और तीन अन्य बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से इंडिया ब्लू ने पांच दिवसीय दिलीप ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन बुधवार को इंडिया रेड के खिलाफ अपनी पहली पारी में 541 रन का विशाल स्कोर बना लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंडिया रेड ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 27 रन बना लिए हैं। वह इंडिया ब्लू के स्कोर से 514 रन पीछे है। उसके नौ विकेट शेष हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक संजय रामास्वामी 23 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नौ रन और बावंका संदीप 24 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर नाबाद लौटे।
कप्तान अभिनव मुकुंद ने 13 गेंदों पर एक चौके बदौलत सात रन का स्कोर किया। इंडिया ब्लू की ओर से धवल कुलकर्णी ने एक विकेट हासिल किया है। इससे पहले, इंडिया ब्लू ने यहां एनपीआर कॉलेज ग्राउंड पर दूसरे दिन पांच विकेट पर 260 रन से आगे खेलना शुरू किया।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंग्लैंड लीजेंड्स के कप्तान होंगे पीटरसन
टीम से बाहर रहने के दौरान प्रदर्शन सुधारने पर ध्यान लगाया : अक्षर
महिला क्रिकेट : ब्यूमोंट, स्काइवर के अर्धशतकों से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया
Daily Horoscope