नई दिल्ली| बीसीसीआई शीर्ष परिषद की बैठक रविवार को वर्चुअली आयोजित की जाएगी जिसमें रणजी ट्रॉफी का छोटा सीजन, फ्यूचर टूर प्रोग्राम 2023-31 में आईपीएल की विंडो में विस्तार और 2021 टी-20 विश्व कप को लेकर आईसीसी टैक्स का मुद्दा एजेंडा में रहेगा। बीसीसीआई फरवरी में रणजी ट्रॉफी कराने पर विचार कर रही है और यह उन्हीं मैदान पर हो सकता है जहां इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जो बैठक के एजेंडा में शामिल हैं, उसमें चौथे और पांचवें शीर्ष परिषद की बैठक के माइन्यूट, 2020-21 घरेलू सीजन पर चर्चा, आईसीसी टी-20 विश्व कप टैक्स का मुद्दा, एनसीए प्रोजेक्ट पर चर्चा, एनसीए में नियुक्तियां, आईसीसी 2023-31 कार्यक्रम पर चर्चा, बिहार क्रिकेट संघ पर बात, शामिल हैं।
टैक्स के मुद्दे पर 24 दिसंबर को अहमदाबाद में हुई एजीएम में चर्चा हुई थी।
--आईएएनएस
तेज गेंदबाज विनय कुमार ने क्रिकेट को कहा अलविदा
यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
लिवरपूल के कप्तान हेंडरसन चोट के कारण 10 सप्ताह के लिए बाहर
Daily Horoscope