काठमांडू| आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेव व्हाटमोर को गुरुवार को नेपाल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। आस्ट्रेलिया के लिए सात टेस्ट खेलने वाले व्हाटमोर लगभग सभी दक्षिण एशियाई देशों के साथ काम कर चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वह पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वह जिम्बाब्वे के कोच भी रह चुके हैं। भारत में वह केरल की रणजी ट्रॉफी टीम को कोचिंग दे चुके हैं। इससे पहले वे 2007-2009 तक भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच भी रह चुके हैं।
नेपाल क्रिकेट संघ ने एक बयान में कहा, "डेव इस नई चुनौती को लेने के लिए बेहद उत्सुक हैं। उनका मानना है कि नेपाल में काफी प्रतिभा है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका भविष्य अच्छा है।"
व्हाटमोर के कोच रहते ही श्रीलंका ने 1996 में विश्व कप जीता था। वह 2003 से 2007 तक बांग्लादेश के कोच रहे और इस टीम को एक मजबूत टीम बनाने में अहम योगदान दिया।
--आईएएनएस
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम का गर्वमय मोमेंट: यश चिकरो और नाओबा सिंह का जयपुर में हुआ स्वागत
राजस्थान के जसवंत का शतक और जम्मू के आमिर की हैट्रिक
Daily Horoscope