पोर्ट ऑफ स्पेन। गत चैंपियन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने टी20 टूर्नामेंट कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जीत के साथ शुरुआत की। ट्रिनबागो ने उद्घाटन मैच में सेंट लुसिया स्टार्स को 100 रन से रौंद दिया। ट्रिनबागो ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 195 रन जुटाए। मैन ऑफ द मैच कीवी बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने सर्वाधिक 68 रन जुटाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुनरो की 48 गेंदों की पारी में नौ चौके व एक छक्का शुमार रहा। विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने भी फिफ्टी जमाई। रामदीन ने 27 गेंदों पर दो चौकों व चार छक्कों की बदौलत नाबाद 50 रन बनाए। कप्तान ड्वेन ब्रावो और सुनील नरेन ने 17-17 रन का योगदान दिया।
क्रिस लिन आठ और डेरेन ब्रावो 0 रन पर आउट हुए। सीयल्र्स नौ रन पर नाबाद लौटे। तीन गेंदबाज मिशेल मैक्लेनाघन, केसरिक विलियम्स व किरोन पोलार्ड ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं। मोहम्मद सामी, कॉर्नवाल, कैस अहमद व लेंडल सिमंस खाली हाथ रहे।
पाक के साथ भारत क्रिकेट खेलेगा या नहीं ,आज होगा निर्णय,यहां देखें
पंत से मेरी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं : साहा
आईडीबीआई फेडरल मैराथन में पुशअप चैलेंज की अगुवाई करेंगे सचिन
Daily Horoscope