नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर खुद को लगातार सक्रिय किए हुए हैं। इस दौरान वह कभी लोगों के कामों की तारीफ करते हैं तो कभी खुद भी ट्रोल हो जाते हैं। युवराज ने शनिवार को अपने ट्विटर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लॉकडाउन के बीच कुछ पुलिसवाले सड़क किनारे बैठे गरीब लोगों को खाना खिला रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
युवराज ने लिखा, "इन पुलिसकर्मियों की ओर से किए मानवता भरे इस काम को देखकर बेहद खुशी होती है। इस मुश्किल समय में अपना खाना साझा करना और उनकी दयालुता देख इनके लिए सम्मान पैदा होता है।"
युवराज ने साथ ही लोगों से घरों में रहने और सुरक्षित रहने की भी अपील की।
युवराज ने हाल में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन के लिए सोशल मीडिया पर मदद मांगी थी, जिसके बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल करने लगे थे। (आईएएनएस)
एमआई एमिरेट्स' ने यूएई के इंटरनेशनल लीग टी20 के पहले संस्करण के लिए खिलाड़ियों की घोषणा की
शाहीन अफरीदी को एशिया कप में खेलने से पहले डच सीरीज से दिया जा सकता है आराम
टी20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बने ड्वेन ब्रावो
Daily Horoscope