नई दिल्ली। प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना एडुल्जी ने फैसला किया है कि वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा दिए जाने वाले कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड नहीं लेंगी। बीसीसीआई ने शनिवार को ही एक बयान जारी कर इस पुरस्कार के लिए एडुल्जी के नाम की सिफारिश की थी। इसके कुछ ही घंटों बाद एडुल्जी ने पुरस्कार न लेने का फैसला किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक बयान में उन्होंने कहा, मुझे पता चला है कि बीसीसीआई की समिति (जिसमें बीसीसीआई के अधिकारी और पत्रकार एन. राम शामिल हैं) ने मुझे इस पुरस्कार के लिए नामित किया है। मैं यह बात साफ कर दूं कि न ही मैं और न ही सीओए का कोई सदस्य इस समिति का हिस्सा है। उन्होंने कहा, चूंकि मैं सर्वोच्च अदालत द्वारा बनाई गई समिति का हिस्सा हूं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए यह पुरस्कार लेना सही होगा।
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
बाबर आजम इस विश्व कप में जलवा दिखा सकते हैं : गौतम गंभीर
Daily Horoscope