ब्रिस्बेन। ब्रिस्बेन हीट टीम ने रविवार को यहां के एलन बॉर्डर क्रिकेट मैदान पर खेले गए महिला बिग बैश टी20 लीग के फाइनल मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स को निर्धारित 20 ओवरों मे सात विकेट पर 161 रनों पर सीमित किया और फिर विकेटकीपर बेथ मूनी के शानदार नाबाद 56 रनों की बदौलत 18.1 ओवरों में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। बेथ ने 45 गेंदों पर पांच चौके लगाए। बेथ के अलावा सैमी जानसन ने 27 और जेस जानसन ने 33 रन बनाए।
लाउरा हैरिस 19 रनों पर नाबाद रहीं। स्ट्राइकर्स की ओर से ताहिला मैक्ग्राथ ने दो विकेट लिए। इससे पहले, स्ट्राइकर्स ने एमांडा वेलिंग्टन के 55 रनों की बदौलत 161 रनों का स्कोर खड़ा किया। वेलिंग्टन ने 33 गेंदों पर 10 चौके लगाए।
मिचेल मार्श टीम की ज़रूरत के हिसाब से गाबा टेस्ट में 'अधिकतम गेंदबाज़ी' करने को तैयार
जायसवाल के कमेंट ने स्टार्क को अपनी बेस्ट गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित किया : पोंटिंग
भारत को पहले बैटिंग करनी चाहिए, चाहे परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण ही क्यों न हों : हेडन
Daily Horoscope