सिडनी। अफगानी स्पिनर मोहम्मद नबी और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की गेंदबाजी के दम पर मेलबोर्न रेनीगेड्स ने टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में एक और मुकाबला जीत लिया। मेलबोर्न ने सिडनी सिक्सर्स को 42 गेंदों पहले सात विकेट से रौंद दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिडनी ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन का साधारण स्कोर बनाया। नबी ने 4 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच चुने गए रिचर्डसन ने 4 ओवर में 26 रन पर तीन विकेट लिए। डेनियल क्रिस्टियन व गुर्नी को 1-1 विकेट मिला।
टॉम कुरैन ने 30 गेंदों पर दो चौकों व तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 44 रन ठोके। विकेटकीपर फिलिप ने 20, सिल्क ने 12 और एडवड्र्स ने 11 रन बनाए। कप्तान मोजेक हेनरिक्स 3 और जेम्स विंस 6 रन ही बना सके।
एशियाई खेल : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गत चैंपियन जापान पर 4-2 से हासिल की
अनुश अग्रवाल ने ड्रेसाज व्यक्तिगत में जीता ऐतिहासिक कांस्य पदक
थर्ड नेशनल फिजिकल डीसाबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 शुरू
Daily Horoscope