लंदन। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से अपना नाम वापस लेंगे। उनके स्थान पर डेविड मलान टीम में शामिल हो सकते हैं। वेबसाइट क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोक्स को ब्रिस्टल मामले में सुनवाई का इंतजार है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दिसंबर में चुनी गई टीम में स्टोक्स को जगह दी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बोर्ड ने कहा था कि उनका अंतिम चयन पुलिस जांच पर निर्भर करता है। ब्रिस्टल में एक नाइट क्लब के बाहर हुए विवाद में स्टोक्स और इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स फंस गए थे। पुलिस ने हेल्स पर कोई आरोप नहीं लगाए थे और इसलिए वे टीम में चयन के लिए उपलब्ध हैं।
इसी मामले के कारण स्टोक्स इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड पांच मैच की सीरीज 0-3 से गंवा चुका है। शनिवार को खत्म हुआ चौथा टेस्ट ड्रा रहा।
पाटीदार ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ पारी खेली : दिनेश कार्तिक
आईपीएल क्वालीफायर 2: आरसीबी के खिलाफ राजस्थान की होगी कड़ी परीक्षा
आरसीबी के लिए मौका मिलने पर रजत पाटीदार ने अपनी शादी टाल दी थी
Daily Horoscope