दुबई। भारत ने एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंद फाइनल में जगह बना ली। जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमने अपने साथियों से कुछ ऐसा ही प्रदर्शन चाहा था। आज चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां थीं और इनमें आकर खेलना आसान नहीं था। हमारे सभी खिलाडिय़ों ने परिपक्वता का परिचय दिया। हमने पुराने प्रदर्शन को भुलाकर आगे देखने पर ध्यान लगाया और फिर कामयाब हुए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बुमराह अब गेंदबाज के रूप में काफी मंझ गए हैं। वे काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्हें अपनी गेंदबाजी की समझ है। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण है। वे जानते हैं कि फील्डर कहां लगाने चाहिए। ऐसे विकेट पर काफी समझदारी दिखानी पड़ती है, सही लाइन लेंथ पर गेंद डालने से ही दबाव पड़ता है। भुवनेश्वर ने भी ऐसा ही किया।
हमारे स्पिनर्स भी पूरे टूर्नामेंट में प्रभावशाली रहे हैं। वे लगातार विकेट लेना जारी रखते हैं, जिससे जीत की राह बनती है। हार्दिक के चोटिल होने से हमारे सामने चुनौती थी। हमने केदार जाधव सहित चार स्पिनर्स को चुना। हम यहां की परिस्थितियां समझ चुके थे इसलिए तीन तेज गेंदबाजों के बजाय स्पिनर्स को खिलाना पसंद किया और वे बढिय़ा रहे। रवींद्र जडेजा ने टीम में वापसी की है और वे गजब कर रहे हैं।
खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेमर लिएंडर पेस से मुलाकात की
भारत की आलोचना करने का जवाब आक्रामकता से देना होगा: गावस्कर
क्रिकेट का जुनून : नेपाल से भारत आकर खेल रही हैं बेटियां
Daily Horoscope