काबुल। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसी महीने आयोजित होने वाले एशिया कप के लिए अपनी टीम में चार स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है। अफगानिस्तान की टीम में शामिल चार स्पिन गेंदबाज राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और शर्राफुद्दीन हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 15 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी कमान असगर अफगान को सौंपी गई है। शर्राफुद्दीन ने अभी तक अपने करियर में अफगानिस्तान के लिए 14 वनडे मैच खेले हैं।
उनका पिछला मैच इस साल मार्च में विश्व कप क्वालीफायर में था। इसके अलावा, उन्होंने छह टी20 मैच भी खेले हैं। मुनीर अहमद नए खिलाड़ी हैं, जिन्हें अफगानिस्तान टीम में जगह मिली है। हालांकि, इसमें तेज गेंदबाज दौलत जादरान शामिल नहीं हैं। मुनीर को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। उन्हें मोहम्मद शाहजाद के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है।
हरमनप्रीत इंग्लैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर
IPL : 12वें सीजन के लिए इन टीमों ने कसी कमर, इन पर एक नजर
महिला टेनिस : वर्ल्ड नंबर-1 बनने के बाद ओसाका की पहली हार
Daily Horoscope