नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले को किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) के आगामी सीजन के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। इतना ही नहीं कुंबले को टीम की क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों का जिम्मा सौंपा गया है। कुंबले फिलहाल आईपीएल में एकमात्र भारतीय कोच हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रिपोर्ट में बताया गया कि कुंबले 19 अक्टूबर को भविष्य के लिए अपनी योजनाओं को टीम प्रबंधन के सामने रखेंगे। कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं और वे पंजाब की टीम में न्यूजीलैंड के माइक हेसन की जगह लेंगे, जिन्होंने अगस्त में आईपीएल में खेलने वाली टीम से खुद को अलग कर लिया था।
हेसन ने टीम के साथ दो साल का करार किया था, लेकिन वे बीच में ही अपना पद छोडक़र चले गए। पंजाब आईपीएल की तीसरी टीम होगी जिसके साथ कुंबले जुडेंगे। इससे पहले वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ चुके हैं।
नंबर-1 बल्लेबाज बनने से चूके शुभमन गिल
हैदराबाद पहुंची पाकिस्तानी टीम, स्वागत से अभिभूत कप्तान बाबर आजम
एशियाई खेल :10 मीटर एयर पिस्टल में मेंस टीम ने जीता गोल्ड
Daily Horoscope