• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पहला वनडे : विश्व कप की तैयारी को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों प्रयोग करेंगे

1st ODI: Both India and Australia will experiment to prepare for the World Cup - Cricket News in Hindi

मुंबई । 50 ओवर के विश्व कप का वर्ष होने के कारण भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ इस मेगा इवेंट की अपनी तैयारियों को तेजी देगा जिसका पहला मैच शुक्रवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 19 मार्च को विशाखापत्तनम और 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

भारत के लिए 50 ओवर क्रिकेट के लिहाज से यह काफी व्यस्त साल होगा। मैन इन ब्ल्यू वर्ष के पहले महीने में ही छह वनडे खेल चुके हैं और विश्व कप के लिए उनकी तैयारियों का दूसरा चरण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से शुरू होगा, जिसके बाद वेस्ट इंडीज में तीन मैचों की सीरीज होगी, पाकिस्तान या यूएई में एशिया कप होगा। सितम्बर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे होंगे। विश्व कप अक्टूबर-नवम्बर में खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अप्रैल और मई में खेली जानी है जिससे भारत के सफेद बॉल विशेषज्ञों को दम मारने की फुर्सत भी नहीं मिलेगी।

जनवरी में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था जिसके बाद न्यूजीलैंड को भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारत ने हैदराबाद में 12 रन, रायपुर में आठ विकेट और इंदौर में 90 रन से जीत हासिल की थी।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और क्लीन स्वीप की उम्मीद करेगी लेकिन पिछली दो क्लीन स्वीप के मुकाबले यह आसान नहीं होगा। भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया से गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी 2-1 से जीती थी। पहले दो टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में तीसरा टेस्ट जीता था।

टेस्ट सीरीज के मध्य में ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान और प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस अपनी मां के निधन के कारण स्वदेश चले गए थे। कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ ने तीसरे और चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। ऑस्ट्रेलिया का मनोबल उसके सफेद गेंद विशेषज्ञों ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, सीन एबोट, मार्कस स्टॉयनिस, एडम जम्पा, जोश इंग्लिस और एश्टन एगर के आने से मजबूत हुआ है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के मुकाबले वनडे सीरीज में कड़ी चुनौती पेश करेगा।

वनडे क्रिकेट की प्रकृति को देखते हुए ज्यादा स्पिन का खतरा नहीं होगा जिससे ऑस्ट्रेलिया के वनडे विशेषज्ञ राहत की सांस लेंगे।

भारत पहले वनडे में अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरेगा जो पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पहले वनडे में नहीं खेलेंगे। उनकी अनुपस्थिति में उपकप्तान हार्दिक पांड्या कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

मेजबान टीम को मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पीठ की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो जाने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी का भार संभालेंगे। उनके साथ युवा तेज गेंदबाज उमरान मालिक, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और कप्तान हार्दिक चयनकर्ताओं को तेज गेंदबाजी विभाग को आंकने का एक और मौका देंगे।

बल्लेबाजी विभाग में लोकेश राहुल को विश्व कप टीम में अपनी जगह पुख्ता करने का एक और मौका मिलेगा।

उन्होंने टेस्ट टीम में अपना स्थान गंवा दिया था। दूसरी तरफ शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में थे। गिल ने पहले मैच में दोहरा शतक और तीसरे मैच में शतक बनाया था। उन्होंने अहमदाबाद में चौथे टेस्ट में भी शतक बनाया था। इस टेस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार 186 रन बनाकर अपनी फॉर्म वापस हासिल की थी।

वनडे विशेषज्ञ सूर्यकुमार यादव, आलराउंडर हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के होने से भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद करेगा।

यह वनडे सीरीज दोनों टीमों को अपने विभिन्न संयोजन आजमाने का मौका देगी ताकि विश्व कप की तैयारियों को मजबूती दी जा सके।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-1st ODI: Both India and Australia will experiment to prepare for the World Cup
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india, australia, indvsaus, world cup, wankhede stadium, indian premier league iplshubman gill, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved