सिंगापुर। भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और सायना नेहवाल ने बुधवार को यहां सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है। ओलम्पिक रजत पदक विजेता सिंधु ने एकल वर्ग के मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया की लयानी माइनाकी को सीधे गेमों में 21-9, 21-7 से मात दी। चौथी सीड सिंधु ने मैच की शुरुआत से ही दमदार खेल दिखाया और पहले गेम में एक बार बढ़त बनाने के बाद विपक्षी खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दूसरे गेम में भी सिंधु आसानी से जीत दर्ज करने में कामयाब रहीं। दूसरे दौर में भारतीय खिलाड़ी का सामना डेनमार्क की मिया ब्लिफेल्डट के खिलाफ होगा। सायना का प्रदर्शन भी शानदार रहा। उन्होंने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया की यूलिया सुसांतो को 21-16, 21-11 से शिकस्त दी। सायना का मुकाबला दूसरे दौर में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से होगा।
एशियाई खेल - कार्तिक कुमार ने रजत, गुलवीर ने कांस्य पदक जीता, 400 मीटर दौड़ में कोई पदक नहीं
उत्तराखंड ने यार्कस क्लब को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर किया कब्जा
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope