कोपनहेगन। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को यहां डेनमार्क ओपन के पहले ही दौर में मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में तीसरी सीड सिंधु को महिला एकल के राउंड-32 में अमेरिका की बीवन झांग से 56 मिनट में शिकस्त झेलनी पड़ी। झांग ने सिंधु को 21-17, 16-21, 21-18 से पराजित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस जीत के बाद अमेरिकी खिलाड़ी ने सिंधु के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 3-2 का कर लिया है। भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम 17-21 से हारने के बाद दूसरे गेम में अच्छी वापसी की। सिंधु ने दूसरा गेम 21-16 से अपने नाम किया। हालांकि तीसरे गेम में सिधु अपनी लय कायम नहीं रख पाईं और 18-21 से गेम तथा मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
झांग ने इससे पहले इसी साल फरवरी में इंडियन ओपन में भी सिंधु को मात दी थी। सिंधु जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स में रजत पदक जीतने के बाद से फॉर्म में नहीं हैं। सिंधु को जापान ओपन के दूसरे राउंड में गाओ फेनजिले ने सीधे गेम में हरा दिया था। चाइना ओपन में भी 23 वर्षीय सिंधु को क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर 6 चीनी शटलर ने 21-11, 11-21, 21-15 से पराजित किया था।
'टॉप्स' ने खिलाड़ियों के जीवन को आसान बनाया : संजीव राजपूत
निशानेबाजों को हांग्जो एशियाड को ओलंपिक सफलता की सीढ़ी बनना चाहिए : मनशेर सिंह
एथलीटों को सर्वोत्तम सुविधाएं मुहैया करा रही 'टॉप्स'
Daily Horoscope