बासेल| भारत के किदांबी श्रीकांत ने विजयी शुरुआत करते हुए यहां जारी स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बुधवार को अपनी जगह बना ली। चौथी सीड श्रीकांत ने अपने पहले दौर के मुकाबले में हवमतन समीर वर्मा को 18-21, 21-18, 21-11 से मात दी। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 श्रीकांत ने यह मुकाबला एक घंटे और एक मिनट में जीता।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दूसरे दौर में अब श्रीकांत का सामना फ्रांस के थॉमस रक्सेल से होगा, जिन्होंने अपने दौर के मैच में कनाडा के जियाडोंग शेंग को 21-18, 21-14 से पराजित किया।
हालांकि एचएस प्रणॉय को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड्स के मार्क केलजोउ ने प्रणॉय को एक घंटे और दो मिनट तक चले मुकाबले में 21-19 9-21 21-17 से शिकस्त दी।
--आईएएनएस
Happy Birthday Virat Kohli : रिकॉर्ड के 'बादशाह' और 'चेज मास्टर' विराट कोहली का बल्ला क्यों हो गया खामोश?
हॉकी इंडिया लीग की वेबसाइट लॉन्च और लीग शेड्यूल का खुलासा
भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए औपचारिक रूप से आशय पत्र भेजा!
Daily Horoscope