• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

25 जून: जब किदांबी श्रीकांत ने किया उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज में जीता खिताब

25 June: When Kidambi Srikanth created an upset, won the title in Australia Open Super Series - Badminton News in Hindi

नई दिल्ली । 25 जून का दिन भारतीय बैडमिंटन जगत के इतिहास में 'सुनहरे दिनों' के रूप में दर्ज है। यह वही दिन है, जब किदांबी श्रीकांत ने 'ऑस्ट्रेलियन ओपन' में उलटफेर करते हुए सुपर सीरीज जीती थी। साल 2017 को रविवार के दिन लोग टीवी के सामने बैठे थे। फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें उस दिन किदांबी श्रीकांत से कुछ उलटफेर देखने को मिल सकता है, जिसने 18 जून को 'इंडोनेशिया ओपन' का खिताब जीता था।
श्रीकांत ने दूसरे दौर में उलटफेर करते हुए साउथ कोरिया के सोन वान हो को 15-21, 21-13, 21-13 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाई। इसके बाद हमवतन बी साईं प्रणीत को 25,23, 21-17 से मात देकर श्रीकांत सेमीफाइनल में पहुंचे, जहां उन्होंने चीन के शी युकी को 21-10, 21-14 से मात देकर लगातार तीसरी बार सुपर सीरीज के फाइनल में जगह बना ली।
फाइनल 25 जून को खेला गया। इस खिताबी मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने चीन के रियो ओलंपिक चैंपियन चेन लांग के खिलाफ 22-20, 21-16 से जीत दर्ज की। इसी के साथ श्रीकांत लगातार दो सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर बन गए।
इस फाइनल मुकाबले से पहले श्रीकांत चीन के इस सुपरस्टार शटलर से पांच बार भिड़ चुके थे,लेकिन हर बार उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में आखिरकार श्रीकांत ने चीन की इस दीवार को ढहा दिया।
श्रीकांत दाईं एडी में हेयरलाइन फ्रैक्चर के चलते तीन महीनों तक बैडमिंटन कोर्ट से बाहर रहे थे। उनकी इस शानदार वापसी में कोच होंडोया का बड़ा हाथ था।
श्रीकांत का यह चौथा सुपर सीरीज खिताब था। इससे पहले श्रीकांत 2014 में चाइना ओपन, 2015 में इंडिया सुपर ओपन और कुछ दिन पहले ही इंडोनेशिया ओपन जीत चुके थे।
ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद किदांबी श्रीकांत ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स और 2022 कॉमनवेल्थ में मेडल जीते। 2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाले किदांबी ने अगले साल थॉमस कप जीता।
किदांबी श्रीकांत को साल 2015 में 'अर्जुन पुरस्कार', जबकि साल 2018 में 'पद्म श्री पुरस्कार' से सम्मानित किया जा चुका है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-25 June: When Kidambi Srikanth created an upset, won the title in Australia Open Super Series
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kidambi srikanth, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved