टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया की संस्कारी और शर्मीली बहू से जानी जाने वाली गोपी बहू उर्फ देबोलीना भट्टाचार्य सीरियल में बहुत ही सीधा-साधी नजर आती है। लेकिन असल में ऐसा नहीं है। अगर आप असल में गोपी बहू का ऐसा अवतार देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे। वैसे अभी तक आपने इन्हें इंडियन लुक में ही देखा होगा। साथ निभाना साथिया में देबोलीना को इतनी सीधी दिखती हैं कि लोग समझते है कि वो असल मे भी उतनी ही सीधी होंगी। उसी सीधी-साधी बहू का ऐसा अवतार देखकर हैरान और चौंक जाएंगे। दरअसल, देबोलीना टैली कैलेंडर 2017 के फोटोशूट के लिए मलेशिया गई हैं, जहां उन्होंने फोटोशूट कराया है।
# जब सचमुच फांसी पर झूल जाते प्रिंस नरूला!
रुबीना दिलैक को माधुरी दीक्षित के सामने डांस करना थोड़ा मुश्किल लगता है
'भाभी जी घर पर हैं' तिवारी जी, बोले- वेब सीरीज से परोसी जा रही अश्लीलता
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अभिनेता मृणाल जैन सुपरहीरो की भूमिका निभाना चाहते हैं
Daily Horoscope