नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रन मशीन बन चुके हैं। कोहली के बल्ले से लगातार रनों की बरसात हो रही है। इन दिनों कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं। कोहली क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों की रणनीति को फेल कर देते हैं। फिलहाल कोहली के तेवर इंग्लैंड पर भारी पड़ रहे हैं।
कोहली ने मुंबई टेस्ट में 235 रन ठोके, जो इस साल उनका तीसरा दोहरा शतक है। कोहली ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे करते हुए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया। कोहली के अब 52 टेस्ट में 50.53 के औसत से 4194 रन हो गए हैं। कोहली 14 अर्धशतक और 15 शतक जड़ चुके हैं।
28 वर्षीय कोहली ने पहला टेस्ट वर्ष 2011 में खेला था। वर्ष 2004 में डेब्यू करने वाले गंभीर ने 58 टेस्ट में 41.95 के औसत से 22 अर्धशतक व नौ शतक की बदौलत 4154 रन बटोरे हैं। कोहली टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 13वें स्थान पर हैं।
अब हम देखेंगे भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक रन जोडऩे वाले टॉप-10 बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
-> टेस्ट में धोनी नं.1 भारतीय विकेटकीपर, देखें टॉप-5
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope