उदयपुर। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 2 दिसंबर तक मध्यप्रदेश के सागर जिले में आयोजित 62वें नेशनल स्कूल गेम्स 2016-17 में राजस्थान से पहली बार गई कूडो मार्शल आर्ट की टीम ने कुल चार पदकों पर कब्जा किया। इसमें से उदयपुर की बेटी ने 19 वर्षीय वर्ग में स्वर्ण पदक जीत राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की।
मुख्य प्रशिक्षक एवं तकनीकी निदेशक रेंशी राजकुमार मेनारिया के नेतृत्व में गई इस टीम ने एक स्वर्ण, 1 रजत एवं 2 कांस्य पदकों पर कब्जा किया। इसमें उदयपुर से गए 7 खिलाडिय़ों में से 3 ने तथा एक बीकानेर के खिलाड़ी ने पदक जीता। मेनारिया ने बताया कि अपने संघर्षपूर्ण मुकाबले में उदयपुर की प्रियुल मेनारिया ने 73 किग्रा हैवीवेट केटेगरी में स्वर्ण पदक जीत राजस्थान का खाता खेला था। इसके बाद उदयपुर के आर्यनसिंह राजावत ने 68 किग्रा केटेगरी में रजत पदक, उदयपुर के अक्षयराज सिंह जोधा ने 53 किग्रा वर्ग एवं बीकानेर के सौरव डूमरा ने 73 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीत कर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान की टीम को पहली बार 4 पदक दिलाकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफलता हासिल की।
इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
आईपीएल 2023 : बारिश से प्रभावित मैच में राजपक्षे और अर्शदीप स्टार, पंजाब किंग्स ने केकेआर को 7 रन से हराया
Daily Horoscope