नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डंस में तीसरा व अंतिम वनडे खेला जाएगा। नए कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारत पुणे और कटक में जीत दर्ज कर पहले ही सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा चुका है और अब उसके सामने अंग्रेजों का क्लीनस्वीप करने की चुनौती है। टीम इंडिया ने अब तक इस मैदान पर 19 वनडे खेले हैं, जिनमें से उसे 11 में जीत मिली, जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा।
एक मुकाबला बेनतीजा रहा। इंग्लैंड ने यहां तीन वनडे खेले और तीनों ही गंवा दिए। ईडन में सबसे बड़ा स्कोर भारत (404/5 रन), सबसे बड़ी पारी रोहित शर्मा (264 रन), सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (496), सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले व कपिल देव (14-14) के खाते में हैं।
अब हम नजर डालेंगे ईडन गार्डंस में भारत के पिछले 10 वनडे पर :-
भारत-इंग्लैंड टेस्ट : शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के शतक, भारत का स्कोर 359/3
जिंबाब्वे टेस्ट सीरीज से टेंबा बावुमा बाहर, केशव महाराज करेंगे कप्तानी
‘स्पिन के जादूगर’ राजिंदर गोयल, जिनकी फिरकी के सामने जूझते थे बल्लेबाज, दर्ज है खास रिकॉर्ड
Daily Horoscope