पर्थ। जीन पॉल डुमिनी (141) और डीन एल्गर (127) की शानदार पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वाका मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने ऑस्ट्रेलिया पर 388 रनों की मजबूत बढ़त ले ली है। स्टम्प्स तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 390 रन बना लिए। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज एल्गर और डुमिनी ने तीसरे दिन टीम के स्कोर को दो विकेट पर 104 रनों से आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 250 रनों की विशाल साझेदारी की। एल्गर ने अपनी शतकीय पारी में 316 गेंदें खेलीं और 17 चौके एवं एक छक्का लगाया। वहीं डुमिनी ने अपनी पारी में 225 गेंदें खेलते हुए 20 चौके और एक छक्का लगाया।
यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम
यह भी पढ़े :भारत में धमाल मचाने में ये हैं टॉप-10 गेंदबाज
ब्रिस्बेन टेस्ट : शार्दूल-सुंदर ने दिखाया दम, आस्ट्रेलिया को 54 रनों की बढ़त
1947-48 में दत्तू फडकर और अब वॉशिंगटन सुंदर
पिच पर दरार से नहीं, काबिलियत से इन-कटर फेंकते हैं सिराज : सचिन
Daily Horoscope