नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर धमाचौकड़ी मचाने में लगे हुए हैं। वार्नर ने शुक्रवार को मेलबोर्न में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे व अंतिम वनडे में 128 गेंदों पर 13 चौकों व चार छक्कों की बदौलत 156 रन ठोके। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 117 रन से जीतते हुए कीवियों का 3-0 से क्लीनस्वीप कर दिया। वार्नर वनडे में चौथी बार 150 रन का स्कोर पार करने में सफल रहे।
इस मामले में वार्नर ने भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा सहित तीन बल्लेबाजों की बराबरी कर ली और सिर्फ एक क्रिकेटर से पीछे हैं। वार्नर का टॉप स्कोर 178 रन है। 30 वर्षीय वार्नर ने ओवरऑल 88 वनडे में 43.12 के औसत से 3579 रन बनाए हैं। वार्नर 16 अर्धशतक व 11 शतक जड़ चुके हैं।
अब हम नजर डालेंगे वनडे में सबसे ज्यादा बार 150 रन का आकंड़ा पार करने वाले 9 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-
-> हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के ये 10 हैं श्रेष्ठ प्रदर्शन
HPCA ने भी हटाईं पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की तस्वीरें
अगर मैच स्थानांतरित होते हैं तो ईडन गार्डन्स को मिस करूंगा : कार्तिक
खिलाडिय़ों के वर्कलोड के बारे में जानकारी नहीं : नाइट राइडर्स
Daily Horoscope