नई दिल्ली। बीसीसीआई ने उन मीडिया रिपोर्ट को खारिज किया जिनमें कहा जा रहा
था कि क्रिकेट सलाहकार समिति(सीएसी) भारतीय टीम के मुख्य कोच को चुनने के
लिए उचित रूप से मेहनताना चाहती है। बोर्ड ने इन रिपोर्ट्स को आधारहीन और
दुर्भावनापूर्ण करार किया।
सीएसी का गठन दिवंगत
बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सीएसी (जिसमें महान भारतीय
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं) चाहती
है कि उन्हें राष्ट्रीय कोच को चुनने के लिए भुगतान किया जाए। क्रिकेट
बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने कहा,
बीसीसीआई स्पष्ट करना चाहता है कि ऎसा कोई दावा नहीं किया गया है और अखबार
में आ रही ऎसी खबरें पूरी तरह से आधारहीन हैं और इनमें तथ्यों की कमी है।
रिपोर्ट के अनुसार तीन पूर्व क्रिकेटरों ने जौहरी को सूचित किया कि वे अपनी
सेवाएं मानद स्वरूप नहीं देना चाहते। बीसीसीआई ने कहा,इस लेख का विषय पूरी
तरह से दुर्भावनापूर्ण है और भारतीय क्रिकेट के इन पूर्व महान खिलाडियों
के योगदान को कम करने और गलत रूप से पेश करने का प्रयास करना पूरी तरह से
गलत और निराधार है।
मियामी ओपन: सितसिपास चौथे दौर में, मेदवेदेव को मिला वाक ओवर
फ्रांस ने आयरलैंड को हराया जबकि हॉलैंड को जिब्राल्टर पर मिली जीत
पाकिस्तान ने आखिरी टी20 जीतकर अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप से रोका
Daily Horoscope