धौलपुर। जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के अलीगढ़ गांव में ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे गेहूं को पकड़ कर प्रशासन को सूचना दी है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर एसडीएम को सूचना दे दी है। मामला यूं है कि राशन डीलर सुशीला देवी गरीबों के लिए आए गेहूं को अन्य बोरियों में भर कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाजार में बेचने जा रही थी। ग्रामीणों को इसकी सूचना लग गई। ग्रामीणों ने अलीगढ़ रोड पर गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया और प्रशासन को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर एसडीएम को सूचना दे दी है। तहसीलदार द्वारा राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर कई बार कालाबाजारी करते हुए पकड़ी गई है लेकिन, आज तक प्रशासन ने राशन डीलर के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
लोकसभा में बोले जयशंकर : LAC पर हालात सामान्य, चीन के साथ द्विपक्षीय वार्ता जारी
लोकसभा में अखिलेश यादव बोले, 'संभल में भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ'
यूक्रेन के साथ अमेरिका, वाशिंगटन की कीव को 725 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने की घोषणा
Daily Horoscope