कैराना। उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले कैराना में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। तकरीबन 200 से ज्यादा अवैध हथियार बरामद किए गए हैं जिसमें बंदूक, पिस्टल और दर्जनों देसी तमंचे शामिल हैं। हथियारों की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आरोपी ने पुलिस को बताया कि चुनाव में इन हथियारों का इस्तेमाल किया जाना था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि हथियारों का यह जखीरा कहां से लाया गया और इन हथियारों की डिलीवरी आखिर किसे दी जानी थी।
बता दें कि यूपी के कैराना में पहले चरण में ही चुनाव है। यह अतिसंवेदनशील इलाकों में आता है और बड़ी बात यह है कि चुनाव से पहले हथियारों का ये जखीरा प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। हथियारों की यह खेप पूर्वी यूपी से आई थी। जब्त किए गए हथियारों में 203 पिस्टल भी हैं। ये सभी सिर्फ 2 गांवों से मिलाकर बरामद किए गए हैं।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope