गोरखपुर। सहजनवा विधान सभा के बीजेपी प्रत्याशी शीतल पांडेय की सभा को संबोधित करने आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहजनवा पहुंचे, जहां लोगों ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह आप लोगों ने स्वागत किया है, उसके लिए मैं शीश झुकाकर आपका नमन करता हूं। [# यूपी चुनाव: युवाओं में क्रेज, कटिंग करा बालों में बनवा रहे हैं चुनाव चिन्ह] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
उन्होंने अपना उद्बोधन शुरू करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह यूपी जनता का सहयोग मिला, उसका आभार व्यक्त करता हूं। विधान सभा चुनाव में सड़क, बिजली ,पानी की समस्या पर बात होती है, सपा,बीजेपी और बसपा तीनों को आपने देखा। इस बार बीजेपी को देखिये बीजेपी के लोगों पर कभी दाग नहीं लगा। वहीं कांग्रेस के कोई मंत्री हैं जिस पर दाग नहीं लगा हों।
भारत का लोकतंत्र बिना लोकलाज के नहीं चल सकता, मुख्यमंत्रीजी काम बोलता नहींं दिखता है न दवाई, न शिक्षा, न किसानों की धान खरीदी गई। सबसे बड़ा उत्पादक किसान यदि खुश है तो सब खुश हैं। बिजली पर युवाओं से हामी भराई तो युवाओं ने जोर से कहा नहीं बिजली नहीं मिली। चुनाव में मिलती हैं उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनी तो नौजवानों को ट्रेनिंग देकर रोजगार के लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने लोगों से पूछा कि सहजनवा में खाद के लिए क्या अब क्या लाइन लगती है ,लोगों ने कहा नहीं तो उन्होंने कहा ये सब मोदीजी ने किया।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कार्यवाही की बहुलता जनहित में नहीं, 118 को 1 में शामिल किया
पंजाब में नशे के खिलाफ निकाली साइकिल रैली, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी
भाजपा के लोकसभा सदस्य अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस में शामिल
Daily Horoscope