जयपुर। यूडी टैक्ट जमा नहीं कराने पर बकाये दारों के सीवरेज जाम करने की चेतावनी देने वाले शहर के प्रथम नागरिक महापौर अशोक लाहोटी ने पहले खुद के पारिवारिक मकान का यूडी टैक्स जमा कराया । महापौर ने बुधवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित हैल्प सेंटर में जाकर साधारण व्यक्ति की तरह लाइन में लगकर अपने पारिवारिक मकान के नगरीय विकास कर और गृह कर की अंडर प्रोटेस्ट राशि जमा करवाई। महापौर ने पारिवारिक मकान नंबर बी 156-157, 10 बी स्कीम, जयपुर तथा बी 158, 10 बी स्कीम, जयपुर का नगरीय विकास कर और गृह कर जमा करवाया। उन्होंने कुल राशि 98628 रुपये के चार चैक जमा करवाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम जयपुर बकाया गृहकर और नगरीय विकास कर वसूली के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। [@ ताना मारने पर बसाया था यह शहर] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
नवरात्रि के पहले दिन दुर्गा मंदिर में आज श्रद्धालुओं ने की पूजा, देखें तस्वीरें
तमिलनाडु सरकार ने 1 दिन में 90 हजार कोरोना परीक्षण करने का फैसला किया
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें, सभी 12 राशि के लोगों का भविष्यफल
Daily Horoscope