• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तीन डिग्री कालेज खुलवा संजय रतन ने मनवाया लोहा

Three Degree College, opened the iron proved  Sanjay Ratan - Kangra News in Hindi

कांगड़ा,विजयेन्दर शर्मा । ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने ज्वालामुखी के कालेज का सरकारीकरण करवाकर एक बार फिर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। अब ज्वालामुखी में मझीण, खुडिंया व ज्वालामुखी में तीन सरकारी डिग्री कालेज खुल चुके हैं। पिछले अरसे से ज्वालामुखी में मंदिर न्यास की ओर से चल रहे डिग्री कालेज को लेकर राजनीति होती रही है। भाजपा शासनकाल में खोला गया यह कालेज प्रेम कुमार धूमल व रमेश धवाला की आपसी अनबन का शिकार हुआ, जिससे भाजपा सरकार में सरकारीकरण का मामला नहीं सुलझा। लेकिन कांग्रेस सरकार आते ही विधायक बनने के बाद विधायक संजय रतन ने इलाके के लाेगों को विश्वास दिलाया था कि वह इसके सरकारीकरण का पूरा प्रयास करेंगे। हालांकि बीते साल जब ज्वालामुखी में ही खुडिंया में नया सरकारी कालेज खोला गया था, तो लगने लगा था कि अब शायद ही इसका सरकारीकरण हो। लेकिन राज्य सरकार ने पिछले दिनों इसके सरकारीकरण पर अपनी मुहर लगा दी। जिससे इलाके में खुशी की लहर है। ज्वालामुखी मंदिर न्यास को भी इस फैसले से बड़ी राहत मिलेगी। न्यास का पैसा अब बचेगा। इसके साथ मझीण में भी कालेज खुल चुका है। खुद विधायक संजय रतन अपनी इस उपलब्धि पर गदगद हैं,व कहते हैं कि ज्वालामुखी को डिग्री कालेज को सरकारीकरण की मांग को पूरा कर नया इतिहास रच दिया है। अब यह साबित हो गया है कि कांग्रेस पार्टी वायदे करती ही नहीं उन्हें निभाती भी है। विधायक के नाते हमने जो वादा किया ,उसे बखूबी निभाया भी। ज्वालामुखी आज आगे बढ़ रहा है। अब हम बहाना नहीं बनाते कि विधायक के नाते सीएम ने नहीं बनती। संजय रतन कहते हैं कि भाजपा शासनकाल में मंत्री होने के बावजूद लगातार 15 साल रमेश धवाला यही बहाना बनाते रहे कि उनकी सीएम धूमल से नहीं बनती। जिससे कोई विकास नहीं हो पाया। लेकिन आज तस्वीर बदल गई है। पिछले चार सालों में हमनें ज्वालामुखी के विकास की नई ईबारत लिखी है। हम आज दावे के साथ कहते हैं कि ज्वालामुखी के विधायक के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ बेहतर रिशते हैं। जिनके बल पर विकास ने गति पकड़ी है। संजय ने बताया कि ज्वालामुखी में एसडीएम आफिसएडीएसपी खुलना व मझीणए खुडियां और ज्वालामुखी में डिग्री कालेज होना बहुत बड़ी बात है। संजय ने कहा कि हमनें ज्वालामुखी में आईपीएच का सब डिविजन के साथ कई ओर विकास योजनाओं को लाने का प्रयास किया। जिससे ज्वालामुखी बदल रहा है।
ज्वालामुखी में मास्टर प्लान के तहत एशियन डेवल्पमेंट बैंक के सहयोग के साथ विकास कार्य जारी हैं। जिसमें करोड़ों रूपये के विकास कार्य जारी हैं। संजय ने कहा कि उन्होंने बिना किसी भेदभाव के इलाके में विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की दूरदर्शता एवं अनुभवों के फलस्वरूप कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र को विकास का एक आदर्श मॉडल बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जायेगा
पेट्रोल-डीजल के डिजिटल पेमेंट पर सोमवार रात से 0.75% छूट

यह भी पढ़े

Web Title-Three Degree College, opened the iron proved Sanjay Ratan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: three, degree college, opened , iron, proved , sanjay ratan, kangra news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kangra news, kangra news in hindi, real time kangra city news, real time news, kangra news khas khabar, kangra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved