जयपुर। राजधानी के ट्रेफिक को सुधारने की कवायद जयपुर विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। इसके तहत जयपुर में सार्वजनिक यातायात को बढ़ावा देना, मेट्रो ट्रेन, लो फ्लोर बसों की सुविधा का विस्तार करना और निजी वाहनों को शहर की सड़कों पर लाने से रोकना होगा।
इसके लिए जेडीए ने जयपुर रीजन में यातायात और परिवहन की बेहतर योजना के लिए जेडीए द्वारा अध्ययन के लिए बिड आमंत्रित की गई थी, जिसकी तकनीकी निविदा के तहत आज तीन कंपनियों ने अपना प्रस्तुतिकरण दिया।
इन कंपनियों ने बताया कि मेट्रो ट्रेन और लो फ्लोर बसों के रुट में समन्वय किया जाए। मेट्रो से लिंक वाहन चलाए जाए। साथ ही बीआरटीएस परियोजना के तहत बने बस कॉरिडोर का बेहतर उपयोग बनाया जाए। शहर में बढ़ रही पार्किंग की दिक्कत को कम करने के लिए नो व्हीकल डे जैसी व्यवस्थाओं को बढ़ावा दिया जाए। साईकिल चलाने वालों को भी बढ़ावा दे। उनके लिए अलग लेन की व्यवस्था रहे।
जयपुर में 26 लाख वाहन रजिर्स्टड
सभी का कहना था कि जब तक सार्वजनिक यातायात व्यवस्था को सुधारा नहीं जाएगा तब तक निजी वाहनों की संख्या कम नहीं होगी। निजी वाहनों को सड़कों पर आने से रोकने के लिए कई उपाय करने होंगे।
जयपुर विकास आयुक्त शिखर अग्रवाल की उपस्थिति में मंथन सभागार में चयनित मैसर्स एल.एन.टी इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियर्स लि., मै. दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी माॅडल ट्रंासिट सिस्टम लि., मै. आईसीआरए मैनेजमेंट कंसलटिंग सर्विसेज लि. ने इस योजना को बनाने के लिए अपना प्रस्तुतीकरण दिया। इस प्रस्तुतीकरण को सम्मिलित करते हुए मूल्यांकन कर कंपनी का चयन किया जाएगा।
बैठक में निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम एवं द्वितीय सर्वश्री एन.सी. माथुर एवं ललित शर्मा, डीसीपी ट्रेफिक हैदर अली जैदी, मैट्रो अधिकारी अश्विनी सक्सेना, आरटीओ अधिकारी कल्पना अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस समारोह : 22 लड़ाकू विमानों समेत कुल 40 विमानों ने किया फ्लाईपास्ट
मिस्र, जॉर्डन को और फिलिस्तीनियों को देनी चाहिए शरण, डोनाल्ड्र ट्रंप का गाजा पर क्या है प्लान?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर पर फहराया तिरंगा, बोले एकता के सूत्र में बांधने में सफल रहा संविधान
Daily Horoscope